भाई लोंगोवाल द्वारा गठित कमेटी ने दोषियों के खिलाफ अगली कार्यवाही शुरू 

अमृतसर, 31 अगस्त - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पब्लिकेशन विभाग में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के  लापता पवित्र स्वरूपों के मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अगली कार्यवाही शुरू कर दी है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के नेतृत्व में 27 अगस्त को हुई अंत्रिंग कमेटी की सभा के फैसले के अनुसार दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किये जा रहे हैं। इस सन्दर्भ में आज भाई लोंगोवाल ने महासचिव एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी के नेतृत्व में सब-कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में स. धामी के इलावा शिरोमणि कमेटी के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका, एडवोकेट बलतेज सिंह ढिल्लों पूर्व जिला अटार्नी और एडवोकेट महिंदर सिंह गिल को शामिल किया गया है। यह कमेटी अंत्रिंग कमेटी के फैसले को लागू करवाने के लिए कार्यशील हो गई है।