कैप्टन सरकार द्वारा पेश किया बजट चुनावी वायदे नहीं कर सका पूरे - अगौल

नाभा, 02 मार्च - (कर्मजीत सिंह) - भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के सूबा महासचिव ओंकार सिंह अगौल और जिले के उपाध्यक्ष जगजीत सिंह मोहलगुयारा ने हालिया बजट पर टिप्पणी करते कहा कि पंजाब के किसानों और खेत मजदूरों के कर्जों पर कैप्टन सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि विधानसभा चुनावों के समय किसानों और खेत मजदूरों के संस्थागत और गैर-संस्थागत कर्जे माफ करने का धूम-धाम से रैलियों  में जाकर कर्ज माफी के फार्म मौके पर भरवाकर किया गया था परन्तु इस बजट में सिर्फ 1480 करोड़ किसानों और 520 करोड़ खेत मजदूरों की कर्ज माफी के लिए रखा है जो ऊंट से छाननी उतारने जैसा कहा जा सकता है।