पंजाब के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कैप्टन सरकार का बड़ा फैंसला

चंडीगढ़, 14 अगस्त - पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए फैंसला किया गया है कि सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी मरीज़ों, प्रविष्टि पुआइंटें पर यात्रियों, सरकारी दफ़्तरों, उद्योगों, लेबर कालोनियें, मैरिज पैलेस, रैस्टोरैंटें, बार, जिंम आदि के स्टाफ के लिए तरजीही सैनटीनल टेस्टिंग का आदेश दिए हैं| सोमवार से प्रान्त में बाहर के प्रांतों से प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए दोनों कोविड वैक्सीनों और नेगेटिव आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दिखानी ज़रूरी है| हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर यह सख़्ती के साथ उपयुक्त होगा| कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोरोना विश्लेषण बैठक में यह फैंसला लिया गया है |