तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना


नई दिल्ली, 15 मार्च - तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अभी तीन दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री कार्यलय से यह अपील की थी कि वह अंतराष्ट्रीय बाजार में घटी तेल कीमतों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लाकर देश के उपभोक्ताओं फायदा दे। इस सलाह को मानने के बजाय, हमारी प्रतिभाशाली वित्त मंत्री ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क बढ़ने का ऐलान कर दिया।”