नौसेना में महिलाओं के स्थायी कमिशन पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली, 17 मार्च - आज सुप्रीम कोर्ट नौसेना में महिला अधिकारियों के स्थाई कमिशन मामले पर फैसला सुनाने वाला है। सरकार ने पहले ही कह दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए तैयार है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगा चुका है। कोर्ट ने कहा था कि सामाजिक और मानसिक कारण बताकर महिला अधिकारियों को अवसर से वंचित रखना बेहद बेदभावपूर्ण रवैया है और यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है।