अफवाहों से सतर्क रहें

कोरोना वायरस के संताप से आज समाज में बड़ी चिंता पैदा हुई है। एक बार तो इसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस बेहद गंभीर समय में ‘अजीत प्रकाशन समूह’ हमेशा की तरह अपनी ज़िम्मेवारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसने लोगों में अपनी विश्वसनीयता को हमेशा बनाए रखा है। हम अपने समाज के हर दुख-सुख में शामिल होते हुए ‘अजीत’, ‘अजीत समाचार’ (हिन्दी) व ‘अजीत वैब टी.वी.’ द्वारा कोरोना वायरस संबंधी हर पहलू बारे, देश-विदेश में घटित हो रहे हर घटनाक्रम के बारे अपने पाठकों को संतुलित व विश्वसनीय जानकारी पहुंचाने के लिए वचनबद्ध हैं। इस संबंधी सरकारों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों संबंधी भी आपको पूरी जानकारी मुहैया की जा रही है परन्तु इसी समय सोशल मीडिया के कुछ गैर-ज़िम्मेवार हिस्सों द्वारा गलत व गैर-वैज्ञानिक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उनसे सतर्क रहने की ज़रूरत है। कुछ हलकों द्वारा समाचार-पत्रों से भी इस वायरस के फैलने का भ्रम फैलाया जा रहा है। इस संबंधी ‘अजीत प्रकाशन समूह’ अपने पाठकों को यह जानकारी देना अपना फज़र् समझता है कि लोग ऐसी बातों पर कोई विश्वास न करें। हमारे समाचार-पत्रों का प्रकाशन पूरी तरह आधुनिक टैक्नालोजी पर आधारित आटोमैटिक मशीनों द्वारा होता है। बंडल भी इसी तकनीक से ही बांधे जाते हैं। हमारे समाचार-पत्रों के प्रकाशन में किसी भी तरह से स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली स्याही नहीं प्रयोग की जाती। प्रिंटिंग यूनिटों को सैनेटाइज़ कर रखने के लिए तथा वहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी सैनेटाइज़ करने की पूरी जानकारी व सामग्री दी जा रही है। इसलिए इस संबंधी अफवाहों पर बिल्कुल विश्वास न किया जाए। विशेषज्ञों की स्पष्ट राय है कि ऐसा वायरस समाचार-पत्रों द्वारा नहीं फैलता। हमारी इस समय मुख्य प्राथमिकता यह है कि कोरोना वायरस से संबंधित हर तरह के घटनाक्रम से आपको अवगत करवाकर एक अच्छी दिशा दी जा सके। ‘अजीत प्रकाशन समूह’ पहले की तरह हर समय आपके अंग-संग है। आपके निरंतर सहयोग व भरपूर समर्थन से ही हम संतुलित पहुंच से अपनी यह ऐतिहासिक भूमिका अदा करने में सफल हो सकते हैं।

-आपकी सेवा में
‘अजीत प्रकाशन समूह’ 
जालन्धर