" मामला कोरोना की गंभीर बीमारी फैलने का" कैप्टन तुरंत ऑल पार्टीज़ बैठक बुलाए : संधवां

चंडीगढ़, 21 मार्च (एन.एस. परवाना) : आम आदमी पार्टी से संबंधित विधायक दल पंजाब के चीफ कुलतार सिंह संधवां ने मांग की है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तुरंत ऑल पार्टीज़ के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाए, जिस में विचार किया जाए कि कोरोना वायरस की बीमारी फैलने पर राज्य सरकार ने अब तक क्या प्रभावशाली कदम उठाए हैं और भविष्य के लिए क्या किया जाना चाहिए? सभी पार्टियों से सुझाव भी मांगे जा सकते हैं। आज यहां उन्होंने आरोप लगाया है कि असामाजिक तत्व रोज प्रयोग की चीज़ों की बनावटी कमी पैदा कर हालात को बिगाड़ रहे हैं, जिस कारण विशेष तौर पर दूध और सब्ज़ियां के भाव बढ़ा रहे हैं, जिस कारण आम व गरीब ग्रामीण व शहरी लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एडमिनिस्टे्रेशन भी उतनी सक्रिय नहीं हुई, जितना की होना चाहिए था। यह मौका संभलने का है, हालात से नजायज़ फायदा उठाने का नहीं। उनका कहना था कि इस बीमारी के कारण गांव व शहर सुनसान दिखाई दे रहे हैं। दिन प्रति दिन बिगड़ रहे हालात पर तुरंत काबू न पाया गया तो पछताना पड़ेगा। संधवां ने कहा कि सभी पार्टियों को राजनीतिक तौर पर लड़ने की बजाय इस नाजुक मौके पर हालत सुधारने की ओर ध्यान देने की ज़रूरत है।