कोरोना को लेकर अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार द्वारा सिख कौम के नाम संदेश जारी

अमृतसर, 22 मार्च (जसवंत सिंह जस्स): विश्व में फैल रही महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर कौम के नाम संदेश जारी करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विश्वभर की समूह सिख संस्थाओं व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों को ज़रूरतमंदों की लंगर, दवाइयां, ज़रूरी सामान आदि की मदद के लिए आगे आने व विदेशों में पढ़ने गए विद्यार्थियों की सहायता के लिए गुरुघर के खज़ानों का उपयोग खुले दिल से करने का आदेश जारी किया है। अकाल तख्त सचिवालय से जारी संदेश में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज समूचे विश्व में मानव जाति कोरोना वायरस के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यह वायरस प्राकृतिक संक्रमण या गैर प्राकृतिक, पर इसने कई देशों मेें बड़ी संख्या में लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया है। इस वायरस के कारण दुनिया पूरी तरह भयभीत है। उन्होंने कहा कि सिख अपने फलसफे को प्रवान करते हुए सरबत के भले की कामना करता है और इसलिए मानवता की इस खतरे में मदद करनी सिख कौम का ज़रूरी कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते ‘गुरु की गोलक गरीब का मुंह’ अनुसार विश्वभर की समूह सिख संस्थाओं व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों की लंगर, दवाइयां, ज़रूरी सामान आदि हर प्रकार की मदद करने के लिए आगे आएं, विशेषकर विदेशों में पढ़ने गए विद्यार्थियों की सहायता के लिए गुरुघरों के खज़ानों का उपयोग खुले दिल से किया जाए। उन्होंने कहा कि हर सिख परिवार अपने घर में रहे, गुरबाणी का पाठ करे, अकाल पुरख के आगे सरबत के भले की अरदास करे।