तीन दिन बाद मिला नया मामला


बीजिंग , 23 मार्च -चीन में तीन दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण का एक स्थानीय मामला सामने आया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं। इनमें गुआंगझोऊ का एक स्थानीय संक्रमण का मामला भी शामिल है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,261 हो गई है। कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान में हालांकि लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया।