पाकिस्तान में 7 की मौत, संख्या 903 हुई

अमृतसर, (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 903 तक पहुंच गई तथा 7 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित के सबसे अधिक मामले राज्य सिंध में 394 हैं तथा दूसरे नंबर पर पश्चिमी पंजाब है, जहां 265 व्यक्तियों में लाग (संक्रमण) की पुष्टि हुई है। पंजाब के उक्त मामलों में 176 मामले ज़रीन के हैं जहां लोग पाकिस्तान-ईरान सीमा से पहुंचे थे। इनके अतिरिक्त 59 मामले लाहौर, 2 मुलतान, 2 रावलपिंडी, 12 गुजरात, 3 जेहलम, 7 गुज़रांवाला व फैसलाबाद, मंडी बहाउदीन, रहीम यार खान, सरगोधा में एक-एक मामला है। इसके अतिरिक्त राज्य खैबर पख्तूनख्वा में 38, ब्लोचिस्तान में 110, पी.ओ.के. व गिलगित-बालटिस्तान में 81, इस्लामाबाद में 15 व्यक्तियों में  लाग के मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीज़ों की लगातार बढ़ रही संख्या को गंभीरता से लेते हुए पाक ने सबी राज्यों में सेना भेजने की घोषणा की है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता कैसर आरिफ ने बताया कि पाक में 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी गई हैं।