फिरोज़पुर जेल प्रशासन ने दूसरे दिन भी रिहा किये 76 कैदी और 9 हवालाती

फिरोज़पुर, 29 मार्च - (जसविन्दर सिंह संधू) - दुनिया पर कहर मचा रहे कोरोना वायरस की मार से जेलों में बंद कैदियों और हवालाती को बचाने के मद्देनज़र पंजाब सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत आज दूसरे दिन भी केंद्रीय जेल फिरोज़पुर प्रशासन ने 67 कैदी और 9 हवालातियों को संकट पैरोल के तहत रिहा किया। इस संबंधी  अधिक जानकारी देते केंद्रीय जेल सुपरडैंट करनजीत सिंह संधू ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों के तहत उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के दौरान 7 साल से कम सजा वाले कैदियों और विचार अधीन चल रहे हवालाती को घर भेज जेल में भीड़ कम करने को लेकर संकट पैरोल के अधीन कैदियों और हवालातियों को 42 दिन की पैरोल पर रिहा किया जा रहा है।