प्रवासी मज़दूरों की शरण के लिए अधिकारियों को स्कूल की इमारतें खुलवाने के निर्देश

चंडीगढ़, 30 मार्च (अ.स.): पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के कारण फसे प्रवासी मज़दूरों को पनाह देने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों की इमारतें खुलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के सचिव को यह निर्देश आगे सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को जारी करने के लिए कहा गया है कि वह इस अनुसार प्रबंध करें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संबंधित ज़िला प्रशासन उनको स्कूलों में थोड़े समय ठहरने के दौरान खाना व अन्य प्रबंध मुहैया करवाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर 15 अप्रैल, 2020 तक रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया तहत सीमावर्ती काडर श्रेणी की हिन्दी, पंजाबी, गणित, सामाजिक अध्ययन, अंग्रेज़ी और विज्ञान विषय के अध्यापकों की असामियां भरी जानी हैं ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों के बच्चों को स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा सके।