उपायुक्त ने प्रिंटिंग प्रेस मालिकों से चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का किया आग्रह 

कपूरथला, 18 मार्च (अमरजीत कोमल)- डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने जिले के मुद्रकों, प्रकाशकों और चुनाव प्रचार सामग्री छापने वालों से आग्रह किया कि वे राजनीतिक प्रचार की छपाई के संबंध में भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने मुद्रकों/प्रकाशकों से आग्रह किया कि वे चुनाव सामग्री छापते समय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी प्रकार की प्रचार सामग्री पर अपना नाम, पता अवश्य छापें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रचार सामग्री जैसे पत्रक, पोस्टर, हैंडबिल, स्टिकर आदि पर मुद्रक/प्रकाशक का नाम अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुद्रक/प्रकाशक चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो उचित कार्रवाई की जायेगी।