स्पेन में एक दिन में रिकॉर्ड 849 लोगों की और मौत

जेनेवा : विश्वभर में तबाही मचा रहे घातक कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत शक्ति से लॉकडाऊन लागू किया गया है। जिसके तहत दुनिया की करीब आधी आवादी घरों में ही बंद हो चुकी है। तमाम प्रयासों के बावजूद  कोरोना से संक्रमित व मारे जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 40 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 781656 लोग इससे संक्रमित हैं। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,518 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3305 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है और मृतकों का आंकड़ा 11,591 पहुंच गया है। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने आज कहा कि देश भर में लॉकडाऊन 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में 849 और लोगों की जान चली गई। यहां पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,189 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है। ईरान में आज 141 और लोगों की मौत हो गई यहां पर इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2898 हो चुकी है, जबकि 44,606 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 
दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 158 लोगों की मौत हुई है जबकि 9,661 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमरीका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 3170 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 1,63,429 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। फ्रांस में अब तक 3024 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने कोरोना वायरस से हो रही मौतों के मामलों को लेकर देश में आपातकाल की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने किसी राष्ट्र व्यापारी लॉकडाऊन से इंकार कर दिया है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं, ब्रिटेन में 24 घंटों में 381 और लोगों की मौत हो गई और यह रोज़ाना हुई मौतों में सर्वाधिक आंकड़ा है। यहां पर 1789 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। वहीं, बैल्जियम में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 98 लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 705 तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान में 23 लोगों की मौत : इस्लामाबाद/अमृतसर, (वार्ता/कोछड़) : पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को वायरस संक्रमितों की संख्या 1848 हो गई, जबकि इससे अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमित की संख्या 651 और नौ की मौत हो चुकी है। सिंध में 627 संक्रमित और 6 की मौत हुई है। खैबर पख्तूनख्वा में 217 प्रभावित हुए और पांच की मौत। बलूचिस्तान मे 154 संक्रमित और एक की मौत हुई है।