कैनेडियन सिटिजन और एनआरआई की वापसी के आरओसीए ने किये प्रबंध 

जलालाबाद, 01अप्रैल - (जतिन्दर पाल सिंह) - भारत में आये और कोरोना वायरस के कारण यहां फंसे कैनेडा के सिटिजन व्यक्तियों को कैनेडा सरकार द्वारा वापिस लेकर जाने के लिए प्रबंध किये जा चुके हैं और इनको वापस लेकर जाने के लिए 4 अप्रैल से दिल्ली और 5 अप्रैल से मुम्बई से उड़ानों के प्रबंध किये गए हैं। इन प्रबंधों के बारे जानकारी मिलने पर भारत और पंजाब में फंसे हुए कैनेडा के सिटिजन और एनआरआई में खुशी पाई जा रही है और सभी वापसी के लिए टिकट को बुक करवाने में व्यस्त हो गए हैं। गवर्नमेंट ऑफ कैनेडा रजिस्ट्रेशन बोर्ड  (आरओसीए) की तरफ से कैनेडा के सिटिजन जोकि भारत में फंसे हुए हैं, को ई-मेल भेजकर इस बाबत विस्तारपूर्वक सूचना दी गई है।