बिना मास्क पहनकर निकलना सबसे बड़ी गलती : चीनी वैज्ञानिक

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (इंट) : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा है। कई देशों में मास्क की कमी हो गई है। मास्क के की बढ़ती मांग को देखते हुए कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की तरफ से बार-बार ये कहा जा रहा था कि मास्क पहनना हर किसी के लिए ज़रूरी नहीं है और इसका इस्तेमाल सिर्फ वे लोग करें जिन्हें सर्दी-जुखाम है। लेकिन शुक्रवार को अमरीका में एडवाइजरी जारी की गई कि अब हर किसी को मास्क पहनना ज़रूरी है। इस बीच चीन के एक शीर्ष वैज्ञानिक  ने चेतावनी दी है कि बिना मास्क पहन कर निकलना खतरे से खाली नहीं है। वैबसाइट सांइस ने इस बारे में चीनी वैज्ञानिक जॉर्ज गाओ से बातचीत की और उन्होंने इस दौरान कहा कि हर किसी के लिए मास्क पहनना ज़रूरी है। जॉर्ज गाओ चाइनीज़ सैंटर फोर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेनशन के प्रमुख हैं। उनके मुताबिक यूरोप और अमरीका में लोग सबसे बड़ी गलती यह कर रहे हैं कि वो मास्क नहीं पहन रहे हैं। यह वायरस ड्रॉपलेट्स और लोगों के कॉनटैक्ट में आने से फैलता है। यहां ड्रॉपलेट्स बेहद अहम है। दरअसल जब आप बात करते हैं तो हमेशा आपके मुंह से ड्रॉपलेट्स बाहर आते हैं। बहुत से लोगों को एसिम्प्टोमैटिक या प्रीसिम्पटिक (लक्षण दिखने वाला और बिना लक्षणों वाला) संक्रमण होता है। ऐसे में अगर आप मास्क पहनते हैं तो फिर ये वायरस को आप तक पहुंचने से रोकता है।