पाक सेना ने किया भारतीय निगरानी ड्रोन को फेंकने का दावा

अमृतसर, 9 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तानी सेना ने आज दावा किया कि कन्ट्रोल रेखा के साथ लगते हवाई क्षेत्र में कथित उल्लंघन को लेकर उन्होंने एक भारतीय छोटे निगरानी ड्रोन को फेंकने में कामयाबी हासिल की है। पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी करते हुए इसको भारत की उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। दावा किया जा रहा है कि कन्ट्रोल रेखा के साथ लगते संख सैक्टर में निगरानी के लिए उक्त ड्रोन पाक की तरफ 600 मीटर की दूरी तक चला गया था तथा पाक सेना ने कार्रवाई करते हुए भारतीय ड्रोन को गोली मार कर नीचे फेंक लिया। पाक ने इस कार्रवाई को दोनों देशों के बीच मौजूदा हवाई समझौते का उल्लंघन बताया है। वर्णनीय है कि पाक सेना पहले भी इस तरह के आरोपी लगाती रही है तथा भारतीय सेना द्वारा ऐसे आरोप हमेशा खारिज किए जाते रहे हैं।