अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

नई दिल्ली, 12 अप्रैल - ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।55 साल के बोरिस जॉनसन को पिछले रविवार को लंदन के थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वायरस से संक्रमित होने के 10 दिन के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वो तीन दिनों तक आईसीयू में रहे थे. गुरुवार को उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अभी अपने घर पर आराम करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अभी अपने आवास चेकर्स में रहेंगे. उन्हें बीमारी से पूरी तरह से रिकवर होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. एक बयान में कहा गया है कि मेडिकल टीम की सलाह पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तुरंत काम पर नहीं लौटेंगे.