सूरज की रोशनी, गर्म तापमान, ह्यूमिडिटी से मरता है कोरोना : व्हाइट हाऊस

न्यूयॉर्क : अमरीका के घरेलू सुरक्षा विभाग अति उन्नत बायो कन्टेनमेंट लैब के नवीनतम शोध के अनुसार, सूरज की रोशनी कोरोना को खत्म कर सकती है, जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिड मौसम वायरस को काफी नुक्सान पहुंचाता है। यह शोध गुरुवार को व्हाइट हाऊस में जारी किया गया। शोध में कहा गया है, ‘सूरज की किरणें कोविड-19 को मार देती हैं। जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिडिटी वायरस को नुक्सान पहुंचाते हैं और इससे वायरस का जीवन और इसकी शक्ति आधी हो जाती है।’ कोरोनावायरस महामारी के चलते अमरीका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। तापमान और ह्यूमिडिटी के प्रभाव को लेकर किए गए इस शोध को हफ्तों से ट्रैक्शन मिल रहा है। इस नवीनतम शोध को शोध वेबसाइटों पर सबसे अधिक डाउनलोड कि या जा रहा है। लेकिन अमरीकी सरकार ने कोविड-19 पर तापमान के परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों पर पहली बार आधिकारिक मुहर लगाई है। अमरीकी घरेलू सुरक्षा विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय के प्रमुख बिल ब्रायन ने कहा, ‘यह आज तक का हमारा सबसे महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेशन है। सूर्य की रोशनी के शक्तिशाली प्रभाव से वायरस सतह और हवा दोनों जगह मरता हुआ पाया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने तापमान और ह्यूमिडिटी दोनों के साथ इसी तरह के परिणाम देखे हैं।’