पाकिस्तान से निपटने के लिए सभी विकल्प मेज़ पर - व्हाइट हाऊस

वाशिंगटन, 6 जनवरी - व्हाइट हाऊस ने आज पाकिस्तान को एक बार फिर धमकी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ने तालिबान और हक्कानी नैटवर्क के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही न की तो उसके साथ निपटने के लिए सभी विकल्प मेज़ पर खुले हैं। अमेरीका की यह धमकी, पाकिस्तान को दी जाने वाली 2 मिलियन डालर की सुरक्षा सहायता को स्थगित करने बाद आई है। जबकि कुछ नीति धारक व्हाइट हाऊस पर यह भी ज़ोर डाल रहे हैं कि पाकिस्तान का ग़ैर-नाटो सहयोगी दर्जा छीन लिया जाये और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा निधि और संयुक्त राष्ट्र से भी पाकिस्तान पर दबाव बनाया जाये। पेंटागन जनरलों ने धोखेबाज़ दोस्त पाकिस्तान पर कार्यवाही के संकेत दिए हैं।