गेहूं खरीद प्रबंधों को लेकर तहसीलदार तपा ने किया औचक निरीक्षण 

तपा मंडी, 26 अप्रैल - (कुलतार सिंह तपा ) - कोरोना वायरस महामारी ने जहां पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है, वही राज्य सरकार ने गेहूं के सीजन को ध्यान में रखते हुए महामारी की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी के तहत तहसीलदार तपा हरबंस सिंह ने मार्किट कमेटी अधिकारियों के साथ सब-डिवीजन तपा के तहत आते 7 शैलरों का औचक निरीक्षण किया और वजन की जांच की। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान तहसीलदार हरबंस सिंह बताया कि वजन की जांच करते समय, उन्होंने दो शैलरों में गेहूं के बोरियों का अतिरिक्त वजन पाया। जिसके उपरान्त मार्किट कमेटी के अधिकारियों को गेहूं का ज्यादा वज़न तोलने पर आढ़तियो को जुर्माना करने के आदेश जारी किये। जिस पर कार्रवाई करते हुए मार्किट कमेटी अधिकारीयों ने प्रति शैलर तोलने वाले को 500 रुपये और अढ़तियो को 1000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सैनिटाइज़र और मास्क सही पाए गए। इस मौके पर मार्किट कमेटी के बेअंत सिंह मांगट, धरमिंदर सिंह मांगट, भूपिंदर शर्मा आदि मौजूद थे।