पंजाब में जगमोहन कंग का AAP को झटका:कांग्रेस में की वापसी 


खरड़, 14 मई - पंजाब में श्री आनंदपुर साहिब में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में चल रही जंग में नया मोड़ आ गया है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में खरड़ से टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी ( AAP) में शामिल हुए पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग  और उनके बेटे यादविंदर कंग   की कोंग्रेस में बापसी हुई 

#पंजाब
# जगमोहन कंग