सदन में प्रताप सिंह बाजवा और मुख्यमंत्री आमने-सामने
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विक्रमजीत सिंह मान) - सदन में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान प्रताप सिंह बाजवा और मुख्यमंत्री एक बार फिर आमने-सामने आ गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बुरे कर्मों की वजह से ही हम राजनीति में आए हैं। इस पर जवाब देते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि ऐसे नाटक नहीं चलेंगे। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी के बाद सदन में उस समय ज़ोरदार हंगामा हुआ जब मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजवा साहब अभी 12 बजे हैं, आपको बोलने का समय दिया जाएगा, जिसके जवाब में बाजवा ने आपत्ति जताई और इसके बाद सदन में ज़ोरदार हंगामा हुआ।
#सदन में प्रताप सिंह बाजवा और मुख्यमंत्री आमने-सामने