हमें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा - प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़, 11 जुलाई (विक्रमजीत सिंह मान) - कांग्रेस विधायकों के साथ सदन से बहिर्गमन के बाद, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में ऐसा कोई सदन नहीं है जहाँ अच्छा खाने वाले लोगों को फिरौती के फ़ोन न आ रहे हों। हमने लैंड पूलिंग पर भी समय माँगा। वे (आप) लोगों को धोखा देना चाहते हैं। आज यह भी खबर है कि सतिंदर जैन ने लैंड पूलिंग पर जवाब देने के लिए मंत्रियों को प्रशिक्षित किया है।

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी के गैंगस्टरों से संबंध हैं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रताप सिंह बाजवा ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स के अधिकारियों को अपना फ़ोन देकर उनसे बात कराई। बाजवा ने कहा कि हमें सत्र में अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है। वे हमारे माइक भी बंद कर रहे हैं। 70 सालों में पहली बार राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज किए गए हैं।

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीआईएसएफ वहां तैनात है, जहां सचिवालय है, जहां मंत्री और विधायक बैठते हैं। जबकि वो भाखड़ा में CISF का विरोध करते हैं। वो वहाँ पंजाब पुलिस तैनात करने की बात करते हैं और अपनी जान बचाने के लिए CISF तैनात करने की बात करते हैं।

#हमें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा - प्रताप सिंह बाजवा