बीबीएमबी से सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विक्रमजीत सिंह मान)- बीबीएमबी से सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती हटाने का प्रस्ताव सदन में पारित हुआ। सदन ने सर्वसम्मति से सिफारिश की कि इस मामले को भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों के समक्ष उठाया जाए और भारत सरकार तथा बीबीएमबी से अनुरोध किया जाए कि वे भाखड़ा बांध परियोजनाओं और बीबीएमबी की अन्य जलविद्युत परियोजनाओं पर सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती न करें।
#बीबीएमबी से सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित