पंजाब में पहुंची संगत का ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाया जाना किसी की साजिश - सिंह साहिब

हरसा छीना, 2 मई - (कड़ियाल) - बीते दिन श्री हजूर साहिब की धरती से वापस पंजाब लौटी संगत में ज़्यादातर व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तख़्त सचखंड श्री हजूर साहब नांदेड़ के सिंह साहिब भाई राम सिंह धूपिया द्वारा वीडियो संदेश जारी करके शंका प्रकट की गई है। वीडियो संदेश में संगत के साथ रूबरू होते उन्होंने बताया कि श्री हजूर साहिब के खिलाफ किसी साजिश के अंतर्गत झूठ का प्रचार किया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि पूरे नांदेड़ शहर में सिर्फ दो कोरोना के मरीज ही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संगत के श्री हजूर साहिब में ठहरने के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर श्रद्धालुओं की सेहत की जांच की जाती रही है और सभी श्रद्धालु सेहत पक्ष से बिल्कुल ठीक पाए गए थे परन्तु दुख की बात है कि संगत जब पंजाब में पहुंची तो उनमें से ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाया जाना किसी साजिश की ओर इशारा करता है और इसकी जांच होनी चाहिए।