ब्रिटेन में कारों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट, दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार हुआ ऐसा


नई दिल्‍ली, 05 मई - कोरोना वायरस से पैदा हालात पूरी दुनिया को एक बड़ी आर्थिक मंदी की ओर ले जा रहे हैं। सभी सेक्टरों में उत्पादन और बिक्री में गिरावट देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन में तो कारों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की हुई है। ब्रिटेन में कारों की बिक्री में इतनी बड़ी कमी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहली बार देखने को मिली है।
आंकड़ों को देखें तो अप्रैल में ब्रिटेन में कारों की बिक्री में 97 फीसदी की कमी देखने को मिली है। इससे पहले 1945 में समाप्त हुए दूसरे विश्व युद्ध के बाद फरवरी, 1946 में ऐसे हालात पैदा हुए थे। दरअसल कोरोना महामारी के कारण उत्पादन और बिक्री इकाइयों के बंद होने के चलते ऐसा हुआ है। ब्रिटेन समेत लगभग पूरे यूरोप में मार्च के मध्य से लॉकडाउन के हालात हैं, जिसके चलते लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है और तमाम कारोबार ठप हैं।