अध्यापकों की बदलियों के लिए अप्लाई करने के लिए समय में पुन: वृद्धि

चंडीगढ़, 6 जून (अ.स.): पंजाब सरकार ने अध्यापकों, कम्प्यूटर फैक्लटी व शिक्षा प्रोवाइडर, ई.जी.एस./ए.आई.ई./ एस.टी.आर./वालंटियरों की बदली के लिए अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख बढ़ा कर 12 जून 2020 कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बदलियों के लिए आन लाइन अर्जियां प्राप्त करने के लिए पहली तारीख 5 जून 2020 निर्धारित की गई थी परंतु अध्यापकों, कम्प्यूटर फैकलटी व शिक्षा प्रोवाइडर, ई.जी.एस./ ए.आई.ई./ एस.टी.आर./वालंटियरों द्वारा आन लाइन अप्लाई करने के लिए गुप्त रिपोर्टों का ज़रूरी डाटा न होने की गई बिनती के बाद बदलियों के समय में वृद्धि की गई है ताकि आवेदकों को कोई मुश्किल न आए। पंजाब सरकार ने अध्यापकों व पंजाब आई.सी.टी. एजुकेशन सोसायटी (पी.आई.सी.टी.सी.ई.) के काम कर रहे कम्प्यूटर फैकलटी को 18 मई 2020 व प्रोवाइडर, ई.जी.एस./ ए.आई.ई./ एस.टी.आर./वालंटियरों को 23 मई 2020 को बदलियां करवाने के लिए अप्लाई करने का निमंत्रण दिया था।