हम दुनिया के सबसे बड़े इलेक्टिरफाइड रेल नेटवर्क बनने वाले हैं : पीयूष गोयल


नई दिल्ली, 11 जुलाई  प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल का शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन करने को मंजूरी दी है। हम दुनिया के सबसे बड़े इलेक्टिरफाइड रेल नेटवर्क बनने वाले हैं जो कि 120,000 किलोमीटर का ट्रैक होगा। 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा ।