केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स में ब्लड डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन 

नई दिल्ली, 14 अगस्त - दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वॉरियर्स और सैनिकों को समर्पित ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “कल हमने देश में 8 लाख से ज्यादा टेस्ट किए, अप्रैल के महीने में हम 6,000 टेस्ट रोज़ करते थे। आने वाले एक-दो महीने में हम कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को बहुत सारे मोर्चों पर जीत चुके होंगे।”