कोरोना संकट के बीच आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र

नई दिल्ली,14 सितंबर - संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। संसद 18 दिन के मॉनसून सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं, जिनमें दोनों सदनों की बैठक सुबह-शाम की पालियों में होना और सत्र में एक भी अवकाश नहीं होना शामिल हैं। संसद परिसर में सिर्फ उन लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी, जिनके पास कोरोना संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट होगी। इस दौरान सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4,000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। इस बार ज्यादातर संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से होगा।