यदि चंडीगढ़ और हाईकोर्ट पर पंजाब अपना हक छोड़ दे तो हरियाणा भी कर सकता है विचार - दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 2 नवंबर - हरियाणा दिवस के मौके अलग राजधानी को लेकर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। बीते दिन रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि चंडीगढ़ और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पर पंजाब भी अपना हक छोड़ दे तो हरियाणा भी विचार कर सकता है। उन्होंने कहा,''यदि हम चंडीगढ़ (पर दावा) छोड़ दें तो मुझे नहीं लगता कि हरियाणा के लिए कोई लाभ होगा परन्तु यदि दोनों राज्य चंडीगढ़ को दिल्ली की तरह केंद्र शासित राज्य बना दें और उसके बाद अपनी अलग-अलग राजधानियां और हाईकोर्ट के बैंचों का गठन कर लें तो मैं मानता कि दोनों राज्यों को फायदा होगा।''