किसान-सरकार वार्ता के बीच वी के सिंह ने किसानों पर उठाया सवाल, कहा- किसानों को नहीं, बाकी लोगों को परेशानी
नई दिल्ली, 1 दिसंबर किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत के बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने किसानों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जो चीज किसान के हित में है, वह किया गया है। स्वामीनाथन आयोग में मांग की गई थी कि किसान के पास अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, वह किसी चीज से बंधा न रहे। सरकार ने यह कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान को परेशानी नहीं हो रही, बाकी लोगों को हो रही है। विपक्ष के साथ उन लोगों का हाथ है जो कमीशन खाते हैं।
#वी के सिंह
#किसान-सरकार