रादौर के गांव खेड़ी लक्खासिंह में  ताबड़तोड़ फायरिंग  2 युवकों की  मौत 


रादौर , 26 दिसंबर -रादौर के गांव खेड़ी लक्खासिंह में आज सुबह एक जिम के बाहर चार से पांच बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक जांच में यह वारदात रंजिशन मानी जा रही है, लेकिन पुलिस जांच के बाद मामले में स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर जांच में जुटी है। 
 

#रादौर
# खेड़ी लक्खासिंह