रादौर विधानसभा में कुल 14 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, कल होगी नामांकन पत्रों की छंटनी
रादौर (कुलदीप सैनी), 12 सितम्बर - रिटर्निग अधिकारी व एसडीएम रादौर जयप्रकाश ने बताया पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी और आज अंतिम दिन तक कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितंबर 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते है। उसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार कर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया की कुछ पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर नामांकन किया है।