रादौर में धु-धु कर जला 60 फुट ऊंचे रावण का पुतला

रादौर (हरियाणा), 12 अक्टूबर - देशभर की तरह रादौर में भी विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रादौर में श्री श्याम दशहरा समिति द्वारा जाहरवीर गोगामाड़ी के पास खाली पड़ी जगह में करीब 60 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। समिति द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। जिसके बाद श्री राम व रावण के बीच हुए युद्ध का छोटे छोटे बच्चों द्वारा मंचन किया गया। युद्ध के बाद रावण के करीब 60 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। आतिशबाजी के बीच मात्र कुछ ही मिनटों में करीब 60 फुट ऊंचे रावण का पुतला जल गया ।   

#रादौर में धु-धु कर जला 60 फुट ऊंचे रावण का पुतला