दिनदहाड़े एक युवक की कु/ल्हा/ड़ी व गं/डा/सि/यों से काट+कर निर्मम ह/त्या
यमुनानगर, 22 दिसंबर - यमुनानगर के जगाधरी में लंबे अरसे बाद एक बार फिर से गैंगवार की घटनाएं सामने आना शुरू हो गई है। जगाधरी की गंगा नगर कॉलोनी में आज दिनदहाड़े एक युवक की कुल्हाड़ी वह गंडासियों से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जेल से बेल पर बाहर आया था और ऐसे में यह बात सामने आ रही है की एक साल पहले जिसकी हत्या हुई थी उसी के साथियों ने ही इस 18 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। बता दें कि गंगा नगर कॉलोनी निवासी युवक संदीप कुमार उर्फ पिस्टल की 1 साल पहले कुछ युवकों ने मिलकर हत्या कर दी थी और उस हत्या के मामले में सुफियान भी जेल में बंद था और दो महीने के करीब सुफियान जेल से बेल पर जमानत पर बाहर आ गया था। आज दोपहर को जब सुफियान अपने घर की पिछली वाली गली में घूम रहा था, तो तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक अचानक आए और आते ही कुल्हाड़ी और गंडासी से सुफियान पर हमला कर दिया। एक के बाद एक हुए हमले से सुफियान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। क्योंकि हमलावरों का निशाना सुफियान को मौत के घाट उतारना था। सुफियान की हत्या के तुरंत बाद मौके से हमलावर फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल जगाधरी में भेज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।