सैलानी अब नज़दीक से ले सकेंगे हरीके झील का नज़ारा

हरीके पत्तन, 15 दिसंबर - (संजीव कुन्दरा) - ब्यास-सतलुज दरियाओं का संगम हरीके झील, जहां हर साल सर्द ॠतु के मेहमान पक्षी आते हैं। इन पक्षियों का नज़ारा देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी झील पर आते हैं परन्तु इस साल कोरोना के कारण झील पर सैलानियों के आने की पाबंदी थी। आज कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने अपने झील दौरे दौरान यह पाबंदी आज से हटा दी और सैलानी अब झील का नज़ारा नज़दीक से ले सकेंगे।