डा. ओबराय के प्रयासों से वतन पहुंची 22 वर्षीय लड़की की मृत देह

राजासांसी, 05 जनवरी - (जस, हेर) - अपने परिवारों को आर्थिक मंदहाली से निकालने के लिए अपने घर, जमीन और गहने गिरवी रखकर खाड़ी देशों में मज़दूरी करने गए लोगों की हर मुश्किल घड़ी में रहबर बन सेवा रूपी मदद करने वाले दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरप्रस्त डा. एसपी सिंह ओबराय के प्रयासों से जालंधर शहर से संबंधित 22 वर्षीय मीनू बेटी मंगेश कुमार की मृत देह आज दुबई से श्री गुरू रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुंची। इस संबंधी जानकारी साझा करते सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा. एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि मीनू एक महीना पहले ही अपने परिवार के आर्थिक हालात को सुधारने की कोशिश में दुबई में मेहनत-मज़दूरी करने के लिए पहुंची थी कि कुछ दिन बाद ही बीमार होने उपरांत उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनके साथ संपर्क करके बताया था कि पंजाब के साथ संबंधित एक लड़की की दुबई में मौत हो गई है परन्तु उसके वारिसों के बारे कुछ पता नहीं लग रहा। उन्होंने बताया कि इस लड़की की पूरी जानकारी एकत्रित करने के उपरांत उन्होंने ट्रस्ट के दोआबा जोन के प्रधान अमरजोत सिंह के द्वारा पुलिस की मदद से जालंधर रहती उसकी अकेली विधवा मां के साथ संपर्क करके उसे मीनू की मौत से अवगत करवाया।