हेरोइन और 28 लाख की ड्रग मनी समेत दो भारतीय नशा तस्कर गिरफ्तार 

फाजिल्का, 05 जनवरी - (प्रदीप कुमार) - पाकिस्तान से भारत में नशे की तस्करी करने वाले एक गिरोह को लेकर स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल  की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है। थाना एसएसओएस पुलिस द्वारा दो नशा तस्करों को हेरोइन और लाखों रुपए की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते एआईजी अजय मलुजा ने बताया कि एसएसओएस थाना के एसएचओ हरमीत सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से बड़े स्तर पर नशे की तस्करी करते हैं और इनके पास बड़ी मात्रा में ड्रग मनी है। जिसके बाद एसएचओ थाना पुलिस की तरफ से फाजिल्का के गांव मुहार खीवा में रेड की गई और सन्दीप सिंह, किरपाल सिंह नाम के दो नशा तस्करों को 25 ग्राम हेरोइन और 4 लाख की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आज इनकी निशानदेही पर 24 लाख रुपए की ड्रग मनी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इनके दो अन्य साथी हैं जोकि पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि अबतक यह नशा तस्कर भारत में साढे 46 किलो हेरोइन की तस्करी कर चुके हैं। जिसके बदले इनको 28 लाख रुपए मिले थे।