देश में बीते 16 दिन से कोविड-19 की मृत्यु दर घटी

नई दिल्ली,10 जनवरी - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में निरंतर कमी देखी जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि प्रभावी नियंत्रण रणनीति, अधिक जांच तथा देखभाल प्रोटोकॉल मानक के आधार पर सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मानकीकृत चिकित्सकीय प्रबंधन से मौत के नए मामलों में कमी आई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 16 दिन से देश में कोविड-19 से मौत के दैनिक मामले 300 से कम रहे हैं।