महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपा इस्तीफा

 मुंबई  ,28 फरवरी   उद्धव सरकार के वन मंत्री संजय राठौर  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि टिकटॉक स्टार की आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद संजय राठौर परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने अपना पद छोड़ा. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकत की और उसके बाद अपना इस्तीफा सौंपा. संजय राठौड़ ने कहा कि इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन जांच पूरी हो जाने के बाद इसे मंजूर कीजिए.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने देर रात इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली थी। उन्होंने पुलिस विभाग से यह पूछा है कि संजय राठौड़ इस मामले में क्या कनेक्शन है? ऑडियो क्लिप में आवाज उनकी है? पुलिस की जांच में अब तक क्या पता चला है? सूत्रों के अनुसार इस मामले में मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं और संजय राठौर पर कार्रवाई की पूरी संभावना जताई जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, संजय राठौड़ के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे की संभावना से पहले ही संजय राठौड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।