सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये

 नई दिल्ली, 13 मई - सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 10वीं के छात्रों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियां 6.40% अधिक पास हुई हैं. लड़कों का रिजल्ट 85.12% रहा है. जबकि लड़कियां 91.52% पास हुई हैं.सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16,21,224 स्टूडेंट्स ने दी थी. जिसमें से 14,26,420 (87.98%) पास हुए हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 कॉपियां चेक की गई थीं.