पाकिस्तान: कराची विस्फोट में अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत

अमृतसर,16 मार्च - (सुरिन्दर कोछड़) - पाकिस्तान के कराची शहर में हुए धमाके में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पाक अधिकृत प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन आर्मी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमला कराची के भीड़ वाले इलाके ओरंगी में खड़े मोटरसाइकिल पर बम लगाकर किया गया। यह धमाका उस समय हुआ जब रेंजर्स का एक वाहन इलाके से गुज़र रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में आम लोगों समेत पाकिस्तान रेंजर्स के तीन जवान गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों का कराची के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस धमाके की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेंजर्स का वाहन भीड़ वाले क्षेत्र में से गुज़र रहा है और जैसे ही वह सड़क के किनारे खड़े मोटरसाइकिल के नज़दीक पहुंचा, तो अचानक धमाका हो गया। यह दावा किया जा रहा है कि घटना से पांच मिनट पहले एक संदिग्ध अपना मोटरसाइकिल वहां खड़ा करके गया था। जिसमें करीब पांच से छह किलो विस्फोटक था।