केंद्र द्वारा 1 अप्रैल से छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान

नई दिल्ली, 31 मार्च - केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बचत जमा पर ब्याज 4% से घटकर 3.5%, सालाना हो गई है। पीपीएफ दर 7.1% से घटकर 6.4% और 1 वर्ष के डिपॉजिट पर ब्याज 5.5% से 4.4% कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं की दर भी 7.4% से घटाकर 6.5% त्रैमासिक और भुगतान पर कर दी गई है।