केंद्र ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का फैसला लिया वापस

नई दिल्ली, 01 अप्रैल - केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला वापस ले लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने लिखा है कि भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज उसी दर पर मिलता रहेगा, जो 2020-21 की आखिरी तिमाही में मिल रहा था।