फाजिल्का: पंजाब रोडवेज की बस और ट्रॉले के बीच जबरदस्त टक्कर
फाजिल्का, 03 अप्रैल - (प्रदीप कुमार) - फाजिल्का-अबोहर रोड पर गांव रामपुरा के नज़दीक पंजाब रोडवेज फिरोज़पुर डिपो की बस और ट्रॉले के बीच टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। जिनाको फाजिल्का के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, अबोहर से फाजिल्का के लिए पंजाब रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर आ रही थी। इस दौरान जब वह गांव रामपुरा के नज़दीक यात्रियों को उतार रही थी तो पीछे से आ रहे एक ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी। जिसके कारण बस में बैठे 50 यात्रियों में से 9 यात्री इस हादसे में घायल हो गए। जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस हादसे में ट्रॉले का चालक और बस का चालक भी घायल बताए जा रहे हैं।