फाजिल्का बस स्टैंड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएसएफ युवक का शव
फाजिल्का, 09 जुलाई - (प्रदीप कुमार) - फाजिल्का बस स्टैंड के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में एक जवान का शव सड़क किनारे से बरामद होने से सनसनी फैल गई। फिलहाल फाजिल्का थाना सिटी पुलिस थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
#फाजिल्का
#बस स्टैंड
#संदिग्ध परिस्थितियों
#बीएसएफ युवक
# शव