जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी को साढ़े 22 साल कैद की सजा 

सैक्रामेंटो, (अमेरीका) 26 जून - (हुसन लड़ोआ बंगा) - मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में अदालत ने साढ़े 22 साल कैद की सजा सुनाई है। 45 वर्षीय चाउविन को करीब 15 वर्ष जेल की सलाखों के पीछे काटने पड़ेंगे। हैनेपिन काउंटी अदालत के जज पीटर काहिल ने अपना फैसला सुनाते कहा कि 'मेरा निर्णय जज्बातों या हमदर्दी पर आधारित नहीं है फिर भी मैं मामले के साथ जुड़े सभी परिवारों विशेष तौर पर फ्लॉयड परिवार को पहुंचे गहरे सदमे को स्वीकार करता हूँ। साथ ही जज ने कहा चाउविन ने विश्वास तोड़ा है और वह फ्लॉयड के साथ बहुत ही क्रूरता के साथ पेश आया। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार ने कम सजा देने के लिए अदालत की आलोचना की है।