18 सूत्रीय एजंडे की शुरुआत बादलों द्वारा किए बिजली खरीद समझौतों को रद्द करके हो - नवजोत सिद्धू

अमृतसर, 04 जुलाई - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आज ट्वीट करके लिखा गया कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिए 18 सूत्रीय एजंडे को पूरा करने की शुरुआत बादलों द्वारा दस्तखत किए बिजली खरीद समझौतों को रद्द करके किया जाये। इसलिए पंजाब विधान सभा द्वारा सत्र बुलाकर नेशनल पावर एक्सचेंज के अनुसार, बिजली कीमतों बिना किसी बढ़ी लागत से तय करने के लिए कानून बनाया जाये। उन्होंने लिखा कि पंजाब पहले ही 9000 करोड़ रुपए सब्सिडी दे रहा है परन्तु हमें इससे आगे बढ़कर सरचार्ज से बढ़ी बिजली कीमत 10-12 रुपए प्रति यूनिट की बजाय घरेलू और औद्योगिक खपतकारों को 3-5 रुपए प्रति यूनिट साथ-साथ 300 यूनिट मुफ्त और 24 घंटे बिजली सप्लाई अनिवार्य देनी चाहिए। यह होना ही चाहिए और यह लागू करना संभव भी है।